Intra Haryana Login: IntraHaryana.Gov.In Haryana E-Salary Slip [LOGIN] इंट्रा हरियाणा पोर्टल

Intra Haryana 2024 | इंट्रा हरियाणा से जुड़ी ख़ास जानकारी को सांझा करने से पहले यहां पर हम आपको मुख्य रूप से बता दे कि 2020 में हरियाणा सरकार की तरफ से इस नए पोर्टल को शुरु किया गया है. इंट्रा हरियाणा पोर्टल को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए अलग- अलग प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है. इसमें ई- वेतन हरियाणा यानि E- Salary Slip, GPF Statement, सेवा पुस्तिका यानि Service Book, Property Return, GPF Statement Download, E Salary Haryana, ऑनलाइन छुट्टियाँ और अन्य मॉड्यूल, वार्षिक संपत्ति वापसी, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट GPF खाता सेवा आदि जैसी अन्य काफ़ी सेवाएं IntraHaryana पोर्टल पर सरकार की तरफ़ से उपलब्ध करवाई गई है.

Intra Haryana

इस मामले में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करते हुए कहा गया था कि Intra Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ राज्य के कर्मचारी आसानी से उठा सकते है. वैसे, Haryana Property Return से जुड़ी जानकारी भी इस पोर्टल पर सांझा की गई है. आगे इस लेख में हम Intra Haryana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आप तक सांझा करेंगे. तो चलिए जानते है…

Intra Haryana क्या है? (What is Intra Haryana?)

इंट्रा हरियाणा (Intra Haryana) हरियाणा राज्य का “कर्मचारी सहायक” पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए सुविधा मुहैया करवाई गई है. हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस Intra Haryana Portal पर E Salary Slip, Leave and Tour Module, Property Return, GPF Account Services आदि से जुड़ी जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इस सुविधा का भरपूर फ़ायदा उठाने के लिए राज्य के कर्मचारियों को सरकार की तरफ़ से जारी किए गए इस पोर्टल पर Register करना होगा.

Intra Haryana Mobile App भी सरकार की तरफ़ से उपलब्ध करवाई गई है. इस एप्प को राज्य के सभी लोग गूगल प्लेस्टोर की सहायता से बिना किसी मुश्किल का सामना करते हुए आसानी से डाउनलोड करके सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधा का लाभ उठा सकते है. Intra Haryana की अधिकारिक Website intrahry.gov.in (Click Here) पर भी लोगइन किया जा सकता है.

(Intra Haryana Online Portal) संक्षिप्त विवरण

पोर्टल : Intra Haryana (कर्मचारी सहायक)
राज्य : हरियाणा
उद्देश्य : राज्य के कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी : हरियाणा राज्य के कर्मचारी
आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन

एचआरएमएस पोर्टल क्या है? (What is HRMS Portal?)

“मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली” (HRMS Haryana) को हरियाणा सरकार ने लांच किया था. HRMS Employee Portal Haryana को Karmachari Sahayak पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से राज्य के कर्मचारियों को बहुत सहायता मिली है. इतना ही नहीं अपितु इसके बाद से समय की भी काफ़ी बचत होती है. इसी के साथ मुख्य बिंदु सांझा करते हुए हम आपको इस बात से भली- भांति परिचित करा दे कि इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर की सहायता से डाऊनलोड किया जा सकता है.

इंट्रा हरियाणा पोर्टल से जुडी जरुरी जानकारी (Intra Haryana Updates 2023)

New Intra Haryana Portal के Update की संपूर्ण जानकरी हम आपको इस पोस्ट की सहायता से साझा कर रहे हैं. पुराने इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड User Id से New Haryana Intra Portal लॉगिन नहीं किया जा सकता है. नए व अपडेटेड वर्जन में यानि New Intra Haryana पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले IntraHaryana Registration करना जरुरी है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही Login कर सकते है.

गौर करने लायक बिंदु है कि यदि राज्य के कर्मचारियों को Bank Account No, Payee Code/ Unique Code, Mobile Number से समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उस स्थिति में “DDO” से पूछ कर समस्या का समाधान आसानी से निकाला जा सकता है. राज्य के कर्मचारियों को पोर्टल लॉगिन करने के बाद Family Id अपडेट करना अब जरुरी कर दिया गया है.

इंट्रा हरियाणा पोर्टल के फायदे (Intra Haryana Portal Benifits)

Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा) पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए अलग- अलग तरह से सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है. इस पोर्टल की सहायता से आप सेवा पुस्तिका, ई- वेतन, ऑनलाइन छुट्टियाँ और अन्य मॉड्यूल जैसे- वार्षिक संपत्ति वापसी, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, GPF खाता सेवा का काम आसानी से देख सकते हैं. आवश्यक रूप से बता दें कि IntraHry.gov.in के इस पोर्टल पर लॉगिन करके सभी सुविधाएं का फ़ायदा उठाया जा सकता है.

Intra Haryana Portal की सहायता से अब राज्य में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी Online Leave Application यानि छुट्टी के लिए आवेदन भी बिना किसी परेशानी के जमा कर सकते है. साथ ही, Annual Property Returns की जानकारी भी इस पोर्टल पर सांझा की गई है. Intra Haryana Online Portal होने की वजह से अब हरियाणा राज्य के कर्मचारियों के समय की भी बचत हो सकती है. ऐसा केवल इसलिए क्योंकि, अब सभी प्रकार के आवश्यक काम आनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं. पुराने “कर्मचारी सहायक पोर्टल” से नए पोर्टल में काफी बदलाव किए गए है. इस दौरान Employee Mobile App यानी Karmachari Sahayak भी प्रदान किया गया है.

Intra Haryana, HRMS Employee Portal

IntraHryGov.In इस ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया करवाई गई है. राज्य के सभी कर्मचारी IntraHry Portal से Property Return, E-Salary Slip, Leave and Tour Module, GPF Account Services आदि जैसी अनेक सुविधाओ का फ़ायदा आसानी से उठा सकते है. इन सभी सुविधा का पूर्ण रूप से फ़ायदा उठाने के लिए Intra Haryana ऑनलाइन पोर्टल को लॉगिन करना जरूरी होगा, लॉगिन किए बैगर कुछ भी नही किया जा सकता है.

Read- हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट: Haryana Ration Card List, APL/ BPL [New]

ऐसे में अगर आप IntraHry Gov.in इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं है तो इस स्थिति में आपको सबसे पहले Intra Haryana पर New Registration यानी नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप इस पोर्टल की सुविधाएं का लाभ आसानी से उठा सकते है. Intra Haryana Login करने के पश्चात आप ऑनलाइन सुविधाएं- Intra Haryana E Salary Slip, Intra Haryana Leave Application आदि जैसी सुविधा के लिए किसी भी समय आवेदन कर सकते है.

Intra Haryana Portal की ख़ास सुविधाएं

Intra Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की लिस्ट हम आपके साथ सांझा कर रहे है. सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग- अलग सुविधाएं कर्मचारी सहायक इस पोर्टल पर उपलब्ध है. जैसे-

  • GPF खाता सेवाएँ
  • पंजीकरण की प्रक्रिया
  • ऑनलाइन पत्ते
  • E- Disha Haryana
  • टूर मॉड्यूल
  • वार्षिक संपत्ति वापसी
  • ई- वेतन हरियाणा
  • सर्विस बुक

इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Intra Haryana Portal पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद सरल है. इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे:

Intra Haryana Registration

Step 1: इंट्रा हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. (क्लिक करे) यहाँ पर “New Registration” पर क्लिक करे.

Step 2: अब निचे दी गयी डिटेल्स को भरे. जैसे “Employee Type” व “Payee Code/ Unique Code” डाले. अगर आपके पास “Payee Code/ Unique Code” नही है तो आप “Salary Bank Account Number” भी डाल सकते है.

Step 3: अगर आपके पास “Payee Code/ Unique Code” नही है तो आप अपने DDO से अपना “Payee Code/ Unique Code” मांग भी सकते है.

Step 4: अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है. इसके बाद, आपके मोबाइल पर SMS आएगा व आपको New Password डालने के लिए बोला जायेगा. यह करने के बाद आपको स्क्रीन पर “Successfull” का मेसेज दिख जायेगा.

Step 5: अब आप “Payee Code/ Unique Code” व “Password” की मदद से इंट्रा हरियाणा पोर्टल को लॉगइन कर सकते हो. लॉग इन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए हुआ कॉलम देखे.

इंट्रा हरियाणा पोर्टल लॉगइन कैसे करे?

IntraHry Login करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. ऐसे में अब IntraHaryana Login करने के लिए आवेदक को सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करना होगा. (Click Here)

Intra Haryana Login

Step 1: IntraHry.Gov.In वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा.

Step 2: ऐसे में अब Intra Haryana Login (इंट्रा हरियाणा लॉगिन) करने के लिए आपको यहाँ लॉगिन करने के लिए जरुरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.

Step 3: यहाँ पर Payee Code या फिर Mobile Number पहले बॉक्स में भरना जरूरी है.

Step 4: इसके अलावा, पेज पर नीचे पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा. उसके बाद, आप लॉगइन बटन पर क्लिक करे.

Step 5: इस प्रकार से आप IntraHry.Gov.in Portal Login (इंट्रा हरयाणा गॉव डॉट इन लोगिन) कर बिना किसी परेशानी का सामना करते हुए आसानी से लोगइन कर सकते है.

Intra Haryana Portal का मुख्य उद्देश्य

यह पोर्टल बेहद मजबूत और स्केलेबल समाधान प्रदान करने के लिए कर्मचारियों की सहायता करेगा और रोजमार्रा के काम को प्रबंधित करने के लिए आसानी से सुलभ प्रणाली उपल्ब्ध करवा सकता है. Intra Hry पोर्टल भारत सरकार की डिजिटलीकरण योजना के उद्देश्य को पूरा कर रहा है. एक ऐसी प्रणाली बनाने के लिए जहां विभिन्न विभाग अन्य विभागों से एमआईएस रिपोर्ट और अन्य संबंधित डेटा आसानी से पहुंच सकें.

E- Salary Haryana (E-Salary Hry)

Intra Haryana Portal पर E-Salary Haryana से जुडी सभी जानकारी और सुविधाएं मुहैया करवाई गई है. राज्य के सरकारी कर्मचारी अपने बैंक खाते का विवरण, वेतन की पर्ची (Salary Slip Haryana), सालाना आय विवरण, और अन्य सुविधाओ का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते है. Intra Haryana GPF Statement सम्बंधित भी संपूर्ण जानकारी और सुविधा प्रदान करता है, जैसे पिछले Loan Recovery Statement, GPF Statement, Missing GPF Credit, Missing GPF Schedule आदि. इन सभी सुविधाओ का लाभ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को भी दिया जाता है.

इंट्रा हरियाणा हेल्पलाइन नंबर

Intra Haryana Login करके आप Help के ऑप्शन को चुनकर आसानी से अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते है. इस पोर्टल की तरफ़ से कोई टोल फ्री नंबर सांझा नहीं किया गया है. पोर्टल को लॉगिन करते ही आपको डैशबोर्ड में हेल्प का ऑप्शन दिखाई देगा.

इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर वेतन पर्ची कैसे देखे?

Step 1: सबसे पहले, “इंट्रा हरियाणा” का आधिकारिक पोर्टल को अपने कंप्यूटर या मोबाईल फोन की सहायता से खोले.

Step 2: इसके बाद, आपको अपनी यूजर आईडी से Sign In करना होगा.

Step 3: अब आपको डैशबोर्ड में “E- Salary Services” का विकल्प दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करे.

Step 4: ऐसे में यहां पर आपको देखना होगा कि यहां इस पेज पर दो विकल्प होंगे– (ए) वेतन पर्ची और (बी) वार्षिक वेतन विवरण (ऐसे में अगर आप इसे मासिक देखना चाहते हैं, तो पहले विकल्प का क्लिक करें और वही अगर आप इसे सालाना देखना चाहते हैं, तो फिर आपको दूसरे विकल्प का चयन करे).

Step 5: अगर आपने सैलरी स्लिप के विकल्प का चयन किया है तो फिर साल और महीने का चुनाव करे. अब “दिखाएँ” पर क्लिक करे.

Step 6: इस प्रकार आप सैलरी स्लिप देख सकते हैं. साथ ही, आप इस स्लिप को भविष्य में देखने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इंट्रा हरयाणा महत्वपर्णू लिकं

Intra Haryana Official Website- Click Here
Intra Haryana Login- Click Here
New Intra Haryana Registration- Click Here
Forgot Password- Click Here
Intra Haryana Mobile App- Click Here
User Manual For New Registration- Click Here

Intra Haryana Portal- FAQ

Intra Haryana क्या है?

हाल ही में हरियाणा राज्य की सरकार की तरफ से इस नए पोर्टल को शुरु किया गया है. इंट्रा हरियाणा पोर्टल को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए अलग- अलग प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है. इस दौरान उदाहरण के रुप में कहा जा सकता है कि इसमें ई- वेतन हरियाणा, E-Salary Slip, GPF Statement, सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक), Property Return, Intra Haryana, GPF Statement 2021 Download PDF, (E- Salary Haryana), ऑनलाइन छुट्टियाँ और अन्य मॉड्यूल, वार्षिक संपत्ति वापसी, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट GPF खाता सेवा आदि जैसी अन्य काफ़ी सेवाएं IntraHaryana पोर्टल पर सरकार की तरफ़ से उपलब्ध करवाई गई है.

क्या Intra Haryana Portal की सहायता से ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन किया जा सकता है?

हाँ, Intra Haryana Portal से Online Leave Application के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है.

सरकारी कर्मचारियों के लिए इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर कितनी सुविधाएं उपलब्ध है?

इस पोर्टल की सहायता से राज्य के कर्मचारी GPF Account Services, E-Salary, Annual Property Return, Service Book, Online Leaves and Tour Module आदि सुविधाएं का फ़ायदा सकते है.

Payee कोड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

Payee Code प्राप्त करने के लिए सबंधित विभाग से संपर्क करने के पश्चात आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

मैं हरियाणा HRMS पोर्टल में क्या- क्या Access कर सकता हूं?

उपयोगकर्ता HRMS पोर्टल के माध्यम से वेतन पर्ची, कर्मचारी पर्ची और जीपीएफ की जांच कर सकता है.

Intra Haryana Registration कैसे कर सकते हैं?

Intra Hry Registration करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहाँ आपको New Registration के विकल्प का चयन करना होगा. इसके बाद आगे पूछी गई विस्तारपूर्वक जानकारी आपको सांझा करनी होगी.

Karmachari Sahayak Haryana की Website क्या है?

कर्मचारी सहायक हरियाणा कि ऑफिसियल वेबसाइट intrahry.gov.in है.

क्या कर्मचारी सहायक मोबाइल एप्प उपलब्ध है?

हाँ, कर्मचारी मोबाइल एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध करवाई गई है.

Leave a Comment