Haryana Old Age Pension की शुरुआत राज्य सरकार की तरफ से वृद्धजनों को वित्तीय सहायता के रूप में कुछ राशि देने लिए की गई है. इस योजना के तहत, राज्य के 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा आयु के (60 Years of Age or Older) वृद्धजन नागरिको को अब कुल 3000 रूपये की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में हरियाणा सरकार की तरफ़ से दी जा रही है. यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ से जारी की गई है ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी का सहारा लेने की आवश्यकता न पड़े और वह अपना गुजारा खुद से कर सकें. इस वृद्धावस्था पेंशन योजना (Haryana Old Age Pension) के अन्तर्गत राज्य के वृद्ध लोग सरकार की ओर से पेंशन राशि प्राप्त करके अपनी वृद्धावस्था में आजीविका में सुधार कर सकते है. इस लेख के द्वारा हम हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन, दस्तावेज़ प्रक्रिया, पात्रता आदि उपल्ब्ध करवाने जा रहे है.
Table of Contents
Old Age Pension Haryana 2024 Highlights
योजना का नाम : हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना
विभाग : सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
लाभार्थी : राज्य के वृद्धजन
उद्देश्य : वृद्धजन नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट : https://socialjusticehry.gov.in
Haryana Old Age Pension- वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2024
वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ हरियाणा के सभी बूढ़े पुरुष और महिला उठा सकते है. वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा के अन्तर्गत इसका लाभ उठाने के लिए राज्य के सभी वृद्धजन पुरुष एवम् महिलाओं को इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करना अनिवार्य है. इस वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2024 के अन्तर्गत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा आयु के वृद्धजन सरकार की तरफ से प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते है.
पेंशन योजना हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के अस्तित्व में मदद करेगी. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत सरकार की तरफ़ से दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा की जा रही है. ऐसे में यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें, दे कि इस दौरान आवेदक का बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है और साथ ही साथ कहा गया है कि यह बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है.
सोशल सिक्योरिटी पेंशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
Step 1: सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
Step 2: अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ गया है.
Step 3: ऐसी में अब आपको इस होम पेज डाउनलोड सोशल सिक्योरिटी पेंशन मोबाइल एप के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: यहां पर हम आपको विशेष रूप से बता दें कि जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो उसी समय मोबाइल एप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा.
Step 5: इसके बाद अब आपको ऐप को इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इस तरह आसानी से कुछ आसान स्टेप्स का पालन करते हुए आप सोशल सिक्योरिटी पेंशन मोबाइल ऐप को अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
Haryana Old Age Pension 2024 का मुख्य उद्देश्य
हरियाणा राज्य में बहुत से ऐसे लोग मौजूद है जिन्हें बुढ़ापे के इस मोड़ पर आय का कोई साधन नहीं है. ऐसे में उन लोगो का ख़ास तौर पर ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा वृद्धजन पेंशन योजना (Haryana Old Age Pension) की शुरुआत की है. इस योजना की सहायता से राज्य के 60 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के वृद्धजनों को कुल 3000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जा रही है.
बता दें कि हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना की वजह से पेंशन धनराशि प्राप्त करके वृद्धजन बिना किसी मुश्किल का सामना करते हुए बुढ़ापे में अच्छे से जीवनयापन कर सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि ज्यादा से ज्यादा वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
Haryana Old Age Pension Details- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन (New Updates)
जैसे कि आप सभी लोग इस बात से अवगत है कि हरियाणा पेंशन योजना हरियाणा राज्य के 60 वर्ष के ज्यादा आयु के वृद्धजनों को वित्तीय सहायता के रूप में मासिक पेंशन धनराशि प्रदान करने के लिए शुरु गई है. जिससे उन्हें बुढ़ापे में किसी का सहारा लेने की आवश्यकता न पड़े और वह अपना गुजारा खुद से कर सकें. इसी प्रकार हरियाणा के वृद्धजनों के लिए राज्य सरकार ने इस योजना के अन्तर्गत एक नई सुविधा को शुरू किया है.
बता दें कि हरियाणा की राज्य सरकार पेंशन पाने वाले वृद्धजनों को नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर की सहायता से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है. कहा जा रहा है कि राज्य के वृद्ध लोगो अब अपनी पेंशन लेने के लिए हर दिन बैंको के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अपितु, अब पेंशन लाभार्थी अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी मासिक पेंशन धनराशि बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.
Haryana Old Age Pension– जनवरी अपडेट
हरियाणा सरकार ने इस योजना के बारे में एक नई घोषणा करते हुए कहा है कि इस योजना के तहत पेंशन धनराशि में बढ़ोतरी की जा रही है. इस योजना के मुताबिक़, अब तक वृद्ध लोगों को कुल 3000 रुपये मासिक राशि मिल रही है.
Haryana Old Age Pension की पात्रता
इस योजना के अन्तर्गत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है.
इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की आयु 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए.
इस योजना के अन्तर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय कुल 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
इस योजना के तहत आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
Haryana Old Age Pension के फ़ायदा तथा विशेषताए
- इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी बूढ़े लोग उठा सकते हैं.
- हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना का फ़ायदा उठाने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए.
- हरियाणा वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 200000 रूपए या फिर उससे कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही उठा सकते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत हर महीने कुल 3000 रुपए की धनराशि पेंशन के रूप में लाभार्थी के खाते में सरकार की तरफ से जमा कर दी जाती है.
- हरियाणा के वृद्ध नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना भी इस योजना को लागू करने का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
- आप हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के तहत खुद भी आवेदन कर सकते हैं तथा सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आसानी से आवेदन किया जा सकता हैं.
Haryana Old Age Pension 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज़
Haryana Old Age Pension में आवेदन कैसे करे?
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन के तहत 2 प्रकार से आवेदन किया जा सकता है. इस योजना में आवेदन करने के लिए आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं या फिर बिना किसी मुश्किल का सामना करते हुए आप सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
स्वयं आवेदन करने की प्रक्रिया
Step 1 : सबसे पहले आवेदक को यहाँ से (Click Here) आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और फिर उसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा. इसके बाद आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को लिख कर सांझा करना होगा. इसके पश्चात आपको आवेदन करने के लिए प्राधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षर के साथ अपना फॉर्म सत्यापित करना होगा. इसी के साथ- साथ हम आपको बता दें कि इस दौरान आवेदक को भरे हुए फॉर्म को Pdf फॉर्मेट में स्कैन भी करना होगा.
Step 2 : इसके बाद आपको Saral Portal पर लॉगिन आईडी बनानी होगी. जरूरी विवरण देने के बाद अपना स्वयं का खाता बनाने के बाद आपको Servies के विकल्प का चयन करना होगा. इसके बाद आपको Old Age Pension Yojana के लिए आवेदन करें के पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण भरना होगा. इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको नागरिक पंजीकरण आईडी बनानी है. इस प्रक्रिया के आखिरी चरण में आपको संदर्भ आईडी नंबर मिलेगा. इसे आपको आगे के लिए संभाल कर रखना है.
Step 3 : यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि आवेदक को भरे हुए आवेदन पत्र को ब्लॉक या सरल सेवा केंद्र या फिर डीएसडब्ल्यूओ कार्यालयों में जाकर भी जमा करना पड़ेगा. इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते है तो फिर वह इस पोर्टल पर जाकर प्राप्त कर सकते है.
सीएससी केंद्र के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र में विजिट होगा.
- सीएससी केंद्र में आपको सीएससी संचालक से वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद आपको सीएससी संचालक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे.
- अब संचालक की तरफ़ से आपका फॉर्म भरा जाएगा, ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
- आपको संचालक को भरे जाने वाले सभी विवरण देना है.
- ऐसे में अब फॉर्म भरने के बाद संचालक की तरफ़ से आपको एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा.
- आपको इस रिफरेंस नंबर को भविष्य के लिए संभाल कर रखना है.
- इसके बाद रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
खाता संख्या/ आधार/ पेंशन आईडी से पेंशन विवरण देखने की प्रक्रिया
- यहां पर सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा.
- होम पेज पर आपको पेंशन आईडी/ आधार/ खाता संख्या से पेंशन विवरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- पेंशन आईडी/ आधार/ खाता संख्या से पेंशन विवरण
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इस पेज पर आपको अपनी सर्च कैटेगरी के आप्शन पर क्लिक करना होगा जो कि अकाउंट नंबर , पेंशन आईडी, और आधार नंबर है.
- इसके बाद आपको अपनी सर्च कैटेगरी के मुताबिक़ जानकारी सांझा करनी होगी.
- अब आपको “विवरण देखे” इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसे में आप खाता संख्या/ आधार/पेंशन आईडी/ से पेंशन विवरण से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी.
लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया– Haryana Old Age Pension
- सबसे पहले आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद आपको लाभ पात्रों की सूची देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको नीचे दी गई सभी जरूरी जानकारी सांझा करनी होगी.
- इसके बाद आप को कैप्चा कोड दर्ज करना है.
- अब आपको लाभ पात्रों की सूची देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अंत में लाभर्ती सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
गांव मुताबिक़ पहचानकर्ता की सूची देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा के ऑफिसियल होम पेज पर विजिट करना है.
- इसके बाद अब आपके सामने होम पेज खुल कर जाएगा.
- होम पेज पर आपको गांव के मुताबिक “पहचानकर्ता की सूची” के ऑप्शन पर क्लिक कर उसका चयन करना है.
- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा.
- इस दौरान आपको इस पेज पर नीचे दिए गए कुछ ऑप्शन का चयन करना है.
- इसके बाद अब आपको सिक्योरिटी कोड लिखना है और साथ ही साथ में उसे सबमिट भी करना है.
- इसके पश्चात् अब आपको विवरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस बीच आप गांव के मुताबिक पहचानकर्ता की सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर निकल कर सामने आ जाएगी.
गांव मुताबिक़ पेंशन बांटने का माध्यम देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- अब इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा.
- इसके बाद आपको गांव के मुताबिक “पेंशन बांटने का माध्यम” के ऑप्शन का क्लिक करते हुए चयन करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा.
- इसमें आपको अपनी सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि गांव वाइज या फिर एजेंसी वाइज दिए है.
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण आप्शन का चयन करना है.
- अब आपको सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है.
- इसके पश्चात् आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अंत में बिना किसी देरी के हम आपको बता दें कि अब इस महत्वपूर्ण जानकारी से जुड़े तथ्ये आपके सामने आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएंगे.
कल्याण विंडो में सुझाव या शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा.
- इसके बाद अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा.
- अब होम पेज पर आपको कल्याण विंडो में सुझाव या शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक सवाल खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको हां या ना के आप्शन को सलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा.
- इस नए पेज में आपको अपना बेनिफिशियरी आईडी, जिला तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है.
- अब आप को खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने सुझाव या शिकायत फॉर्म खुलकर आएगा.
- आपको इस फॉर्म पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह आसानी से बिना किसी मुश्किल का सामना करते हुए आप सुझाव या शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी देने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सोशल जस्टिस पेंशन हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ गया है.
- ऐसे में अब आपको गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी यहां पर सांझा करते हुए ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ गया है, इसमें आपको नीचे दिए गए ऑप्शंस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देते हुए सब्मिट करना है.
- यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि आपको इस जानकारी को शेयर करते हुए ध्यान रखना है कि सब कुछ ठीक से लिखा गया है.
- इसके बाद आपको बेनिफिशियरी आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है.
- अब आप को “वेरीफाई” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी इस पोर्टल पर सांझा कर सकते हैं.
- ऐसे में यदि आप इन आसान स्टेप्स का पालन करते हैं तो आपको किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
Haryana Old Age Pension- Important Links
Old Age Pension Scheme Application Form
Apply online At Saral Portal (Create Account)
Log in At Saral Portal
Contact– Haryana Old Age Pension
The Director General, Department of Social Justice and Empowerment, Haryana, India SCO 20-27, Jeevandeep Building, 3rd floor, Sector 17-A, Chandigarh
Phone: 0172-2713277
Email: [email protected]