हरियाणा बौना भत्ता योजना (Haryana Bona Bhatta Yojana) की शुरूआत से काफ़ी बोने व्यक्ति इस योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन का फ़ायदा उठा रहे हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. इस लेख की सहायता से हम आपको बताएंगे कि कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता आपको पड़ सकती है और किस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. तो, इन सभी मुख्य बिंदुओ को जानने के लिए जुड़े रहें हमारे इस लेख से..
बौना भत्ता योजना को हरियाणा सरकार की तरफ़ से बौने व्यक्तियों के लिए शुरू किया है. जो भी व्यक्ति बौनेपन का शिकार है, वह हरियाणा सरकार की तरफ़ से चलाई जा रही Haryana Bona Bhatta Yojana का लाभ उठा सकता है. इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा सरकार राज्यों के बौने व्यक्तियों को मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ दे रही है.
Table of Contents
Highlights- Haryana Bona Bhatta Yojana
योजना का नाम : बौना भत्ता योजना
राज्य : हरियाणा
कब लागू की गई योजना : 01 June 2006
पेंशन राशि : 2250 रुपए
अधिकारिक वेबसाइट : Official Website Link
हरियाणा बौना भत्ता योजना (Haryana Bona Bhatta Yojana) के अन्तर्गत लाभार्थी व्यक्ति को सरकार की तरफ़ से हर महीने कुल 2250 रुपए की मासिक पेंशन का लाभ मिलता है. यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि जो भी पुरुष 3 फीट 8 इंच या उससे कम की ऊंचाई के हैं वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही साथ इस योजना का फ़ायदा उठाने वाली कैटेगरी में महिलाओं के लिए कहा गया है कि उन्हे 3 फीट 3 इंच या इससे कम ऊंचाई का होना चाहिए.
हरियाणा बौना भत्ता योजना क्या है?
हरियाणा बौना भत्ता योजना (Haryana Bona Bhatta Yojana) एक मासिक पेंशन योजना है जिसके लाभार्थी व्यक्ति सिर्फ़ और सिर्फ़ बौने व्यक्ति हैं. बौने व्यक्तियों को हरियाणा सरकार योजना के तहत हर महीने कुल 2250 रुपए की मासिक पेंशन प्रदान करती है. राज्य सरकार की तरफ़ से समय- समय पर इस पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जाती है.
See Recent Article- हरियाणा किन्नर पेंशन योजना 2021
हरियाणा बौना भत्ता योजना की पात्रता
1. आवेदक पुरुष की ऊंचाई 3 फीट 8 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.
2. आवेदक महिला की ऊंचाई 3 फीट 3 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.
3. आवेदक को अपने बौना होने बारे सिविल सर्जन द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
4. आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए.
5. इस योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक को हरियाणा राज्य के स्थाई नागरिक होना चाहिए.
6. आवेदन करने वाला व्यक्ति बीते 1 वर्ष से हरियाणा राज्य में रह रहा हो.
7. योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी की आय सभी स्त्रोतों से कुल 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
हरियाणा बौना पेंशन योजना के लिए दस्तावेज
1. बौने होने का प्रमाण पत्र (केवल सिविल सर्जन द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा)
2. आधार कार्ड
3. कोई भी पहचान पत्र
4. रेजिडेंस सर्टिफिकेट
5. बैंक अकाउंट
6. मोबाइल नंबर
7. कलर फोटो
8. फैमिली आईडी
हरियाणा बौना पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया
Haryana Bona Bhatta Yojana योजना का लाभ उठाने के लिए आप दो तरह से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आप ई- दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र की सहायता से बिना किसी दिक्कत का सामना करते हुए अपना आवेदन कर सकते हैं.
Contact- Haryana Bona Bhatta Yojana
The Director General, Department of Social Justice and Empowerment, Haryana, India, SCO 20-27, Jeevandeep Building, 3rd floor, Sector 17-A, Chandigarh
Phone: 0172-2713277
Email: [email protected]
Helpline No.: 0172-2715090
More Details of Haryana Bona Bhatta Yojana : Click Here
Frequently Asked Questions- FAQ
हरियाणा बौना भत्ता योजना की शुरूआत कब की गई थी?
हरियाणा बौना भत्ता योजना की शुरूआत वर्ष 2006 में की गई थी.
वर्तमान समय में हरियाणा बौना भत्ता योजना के तहत कितने रुपए दिए जाते हैं?
वर्तमान समय में हरियाणा बौना भत्ता योजना के तहत कुल 2250 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं.
हरियाणा बौना भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है?
आवेदक पुरुष की ऊंचाई 3 फीट 8 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदक महिला की ऊंचाई 3 फीट 3 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.
हरियाणा बौना पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
बौने होने का प्रमाण पत्र (केवल सिविल सर्जन द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा), आधार कार्ड, कोई भी पहचान पत्र, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, कलर फोटो, फैमिली आईडी
क्या इस योजना में आवेदन करने के लिए हरियाणा का निवासी होना चाहिए?
इस योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक को हरियाणा राज्य के स्थाई नागरिक होना चाहिए.
हरियाणा बौना पेंशन योजना के लिए किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है?
हरियाणा बौना पेंशन योजना के लिए अटल सेवा केंद्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं.