Toll Tax New Update: अगर आप भी अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। बता दे कि सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से अब यात्रियों के लिए एक नई सुविधा का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। सरकार की तरफ से तैयार किए गए इस नए प्रस्ताव से लंबी दूरी तय करते समय टोल टैक्स के भुगतान की प्रक्रिया को पहले से और भी आसान बना दिया जाएगा।
Table of Contents
टोल से जुड़े नए नियम
इस नई योजना के जरिए लोग अब पास लेकर हाइवे पर बार-बार टोल दिए बिना काफी आसानी से सफर कर सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए काफी अहम होने वाली है, जो रोजाना टोल प्लाजा से गुजरते है। उन्हें बार- बार टैक्स कटवाने के लिए गाड़ी रोकनी पड़ती है, परंतु अगर वह पास बनवा लेते हैं तो उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है।
एक बार खर्चे करने होंगे पैसे
अगर आप चाहे तो 1 साल का पास बनवा सकते हैं इसके बाद आपको एक ही बार पेमेंट करनी होगी और फिर पूरे साल टोल टैक्स से आपको मुक्ति मिल जाएगी। इसके विपरीत अगर आप चाहते हैं कि लाइफ टाइम पास बनवा ले, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। आपको एक मुस्त भुगतान करना होगा जिसके बाद 15 सालों तक आप टैक्स देने से मुक्त हो जाएंगे अर्थात आपसे किसी प्रकार का कोई भी टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।
लाइफटाइम के लिए भी बनवा सकते पास
यह योजना यात्रियों के लिए फास्टैग रिचार्ज करने के झंझट से भी छुटकारा दिला देगी। अगर आप 1 साल के लिए पास बनवा ते हैं, तो लगभग तीन से 4000 रूपये खर्च करने होंगे। उसके बाद आपके पूरे साल कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है, वहीं अगर लाइफटाइम पास बनवाते हैं तो आपको 30 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
1 मार्च से बदल जाएंगे नियम
एक बार पेमेंट करने के बाद आप अनलिमिटेड सफर का मजा ले पाएंगे और आपको हाईवे पर गाड़ी रोकने की भी आवश्यकता नहीं है। आप बिना रुके सफर कर पाएंगे यह पास फास्टैग से जुड़ा हुआ है जिससे यात्रियों को केवल मामूली जानकारी देकर इसे एक्टिवेट करवा सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा और वह काफी आसानी से इसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे, 1 मार्च से भी टोल टैक्स से जुड़े हुए कुछ नियमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं।
इस पास के द्वारा कोई भी टोल टैक्स पार किया जा सकेगा या प्रत्येक टोल टैक्स के लिए अलग अलग पास बनवाने पड़ेंगे….???
जैसे कोई मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा है तो रास्ते में तीन टोल टैक्स पड़ते हैं तो इन तीनों पर एक ही पास काम करेगा या फिर तीनों टोल टैक्स के लिए अलग अलग पास बनवाने पड़ेंगे…????
Pass kahan tak konsi state tak kam karega
1 year ke liye
Agar koi roke too tool tax dena padgya fir pass ka kya fayda
Pass kahan se kahan tak chalega is ki jankari di jaye
Harayana niwasi karan singh